उड़द के मुआवजे के लिऐ भटक रहे किसान

0

अलीराजपुर लाइव के लिऐ ” खट्टाली” से ” विजय मालवीय” की रिपोर्ट ।IMG-20160617-WA0032

। ग्राम छोटी हीरापुर के लगभग 30 आदिवासी कृषको ने काफी आक्रोश व्यक्त करते हुवे बताया की आदिम जाती सेवा सहकारी संस्था खट्टाली पर लगभग 8-10 दिन से उड़द का मुआवजा प्राप्त करने हेतू भटक रहे है। प्रतिदिन सुबह आते हे तथा शाम को वापस चले जाते हे । आज दिनाक 17-06-2016 को कलसिंह रायसिंह, छगन जमसिंह, हाबु धनसिंह, कैलाश गुमान, गणपत देहसिंह, माधुसिंह जामसिंह, दलसिंह मोटला सहित अनेक छोटी हीरापुर के कृषको ने आक्रोश व्यक्त करते बताया की वे लोग प्रतिदिन सोसायटी में आते हे तथा शाम को चले जाते हे। हमें हमारा स्वीकृत मुवावजा मिलना चाहिए। सोसायटी के कर्मचारी टालमटोल कर टाइम पास करते है। आक्रोशित आदिवासी कृषको ने शायंकाल 6:30 पर सांसद श्री कांतिलाल भूरिया को दूरभाष पर मुवावजा राशि प्राप्त होने में आ रही विभिन कठिनाइयो से अवगत कराया। श्री भूरिया ने कृषको को आश्वाशन दिया की वे तत्काल जिला कलेक्टर शेखर वर्मा से इस सम्बन्ध में चर्चा करेंगे एंव आवशयक हुआ तो शीघ्र ही एक शिविर लगाकर शेष बचे हुवे कृषको को एक साथ राशि का वितरण करावेंगे। क्षेत्र में उड़द का मुवावजा नही मिलने से कृषक बेहद परेशान है। प्रतिदिन सोसायटी के सामने मानो एक मेला लगा रहता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.