उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को फ्री में गैस सिलेंडर मिलना शुरू

May

 विजय मालवी@बड़ी खट्टाली 

देश कोरोना वायरस की चपेट में है। जिसकी वजह से देश को पूरी तरह से लॉकडाउन किया हुआ है। लॉकडाउन के कारण देश के कामगार बेरोजगार हो गए हैं। गरीबों और किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने 1.70 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान भी किया था। जिसके बाद उज्ज्वला स्कीम के पात्रों को तीन महीनें तक फ्री सिलेंडर भी दिए जाने की बात कही गई थी।

जिसके चलते ग्राम बड़ी खट्टाली के समीप मसनी में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सभी हितग्राहियों को फ्री गैस सिलेंडर भर कर वितरीत किया गया। ग्राम पंचायत मसनी के सरपंच भेरूसिंह कनेश ने बताया कि 130 के करीब हितग्राहियों को शनिवार को गैस सिलेंडर वितरित किये गये व शेष 150 के करीब हितग्राहियो को एजेंसी से सम्पर्क कर जल्द ही वितरित किये जायेंगे। सरपंच भेरूसिंह कनेश ने यह भी बताया कि सरकार की इस स्कीम का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिल सकेगा, जो इस स्कीम के तहत रजिस्टर्ड हैं।

 

)