उज्जवला योजना में सैकड़ों महिलाओं को वितरित किए गैस सिलेंडर

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

जनपद पंचायत में भारत के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब तबके के लोगों को मिल रहा है ! साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हजारों गरीबों को लाभ दिया जा रहा है यह महत्वपूर्ण योजनाएं गरीबों के जीवन को खुशहाल बना रही है ! इसी तारतम में मेघनगर के जनपद पंचायत में प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के के तहत गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय कलसिंह भाबर, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जनपद अध्यक्ष  सुशीला प्रेम भाबर, भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष आरती भानपुरिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम प्रजापत, मेघनगर के पूर्व सरपंच व नगर परिषद अध्यक्ष पति नटवर बामनिया, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुकेश मेहता, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह बसोड, प्रीतेश भानपुरिया, मंडल अध्यक्ष सचिन प्रजापत, अनुविभागीय अधिकारी एम एल मालवीय, तहसीलदार महोदय इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक ने अपने उद्बोधन में सैकड़ों ग्रामीणों को बताया कि भाजपा की सरकार फुल वाली सरकार ने महत्वपूर्ण योजनाएं अधिकतर महिलाओं के नाम से चला रखी है क्योंकि महिलाएं करती है कठिन काम इसलिए सभी योजनाएं महिलाओं के नाम कांग्रेस ने महिलाओं के साथ अक्सर भेदभाव किया है लेकिन हमारी भाजपा सरकार ने हमेशा गरीबों को फायदा ही दिया है आप लोगों का भला किया है और क्या जा रहा है। इस अवसर पर hp गैस सचालक डोडियार व उनकी टीम भी उपस्तिथि रही। कार्यक्रम का मंच संचालन एसएस गामड ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.