उच्च शिक्षा विभाग ने महाविद्यालयों में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना की लागू

0

पियुष चन्देल अलीराजपुर

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर की प्राचार्य डॉ.अल्पना बारिया ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना लागू की गई है। जिसके लिए वे विद्यार्थी पात्र होंगे जिनके माता/पिता का मध्यप्रदेश शासन श्रम विभाग में असंगठित कर्मकार के रूप में पंजीयन होंगा। विद्यार्थी की पात्रता सुनिश्चित होने पर प्रवेश के समय शैक्षणिक शुल्क/प्रवेश शुल्क (वास्तविक शुल्क) में छूट दी गई जायेगी।
समस्त संबंधित संस्थाओं द्वारा उक्त योजना के क्रियान्वयन हेतु प्रभावी प्रचार-प्रसार के लिए संस्था परिसर एवं महत्वपूर्ण स्थानों में फ्लेक्स लगाकर कार्यवाही की जायेगीं जिससे इस योजना के पात्र विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रवेश मिल सके।उक्त योजना को स्नातक/स्नातकोत्तर कक्षाओं में पारम्परिक एवं स्ववित्तीय पाठ्यक्रमों में निशुल्क प्रवेश हेतु लागू किया है। जिसकी विस्तृत जानकारी महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर देखी जा सकती है। यह योजना द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों पर भी लागू होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.