अलीराजपुर- जिले में उप-पंजीयक कार्यालय में आगामी 1 जुलाई 2015 से ई -पंजीयन की व्यवस्था लागू होगी । ई-पंजीयन के जरिये सम्पतियोें का पंजीयन होने से एक और लोगो का समय बचेगा। वही लोगो का जहाॅं सम्पति के वास्यविक मूल्यांकन तथा स्टाम्प शुल्क ही गणना भी आसानी से की जा सकेगी । इसके साथ ही सम्पति का तुरन्त रजिस्टीªकरण भी किया जा सकेगा। ई -पंजीयन के द्धारा कोई भी व्यक्ति कही से भी अपनी पंजीयन की प्रक्रिया आरंभ कर सकता है । इसके साथ ही दस्तावेजो की सर्च एवं तथ्य प्रतिलिपि तत्काल उपलब्ध होगी । कोई भी व्यक्ति उपयोग कर्ता के रूप में अपना पंजीयन करवाकर इस सेवा का उपयोग कर सकता है । व्यक्ति अपनी सम्पति को कलेक्टर गाईड लाईन के अनुसार मूल्य पता कर उस पर स्टाम्प शुल्क एवं पंजीयन फीस की गणना कर सकेगा। ई-पंजीयन होने से पंजीकृत दस्तावेजो की डिजीटल हस्ताक्षर प्रामाणित प्रतियां डाउनलोड भी कर सकतंे है ।
जिला पंजीयक कार्यालय द्वारा सर्विेस प्रोवाईडर हेतु आवेदन आॅन लाइन आमंत्रित किए गए है, सेवा प्रदाता हेतु आवेदन करने के लिए इच्छुक व्यक्ति, एजेंसी विभाग की वेबसाइड ूूूण्उचपहतण्हवअण्पद पर जाकर आवेदन कर सकता है।
इस परियोजन में ई-स्टाम्पिंग व्यवस्था के अंर्गत नियुक्त सर्विस प्रोवाईडरे को कमीशन एवं सेवा शुल्क की दरे के निर्धारण के संबंध में निर्यण के अनुसार राज्य शासन द्वारा ई-स्टाम्पिंग सेवा हेतु नियुक्त व्यक्तियों, एजेंसियों को 1.5 प्रतिशत कमीशन दिया जाएगा। एवं ई-स्टाम्पिंग सेवा हेतु व्यक्ति, एजेंसी को 5 रूपए प्रति ट्रांजेक्शन की दर से सेवा शुल्क स्टाम्प क्रेता से लिए जाने के लिए अधिकृत किया जाएगा।
Trending
- मिशन D:3 के तहत हुई शादी में पहुंचे एसपी, ना डीजे बजा ना शराब परोसी
- पूरे विकासखंड में शासकीय कन्या उमावि रामा का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट
- काला बैग लेकर पुलिस जैसी वर्दी में बामनिया में घूम रहा था संदिग्ध
- हत्या के 5 आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, अर्थदंड से किया दंडित
- बिना सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे अधिकारी-कर्मचारी, छुटि्टयां भी रद्द
- संघ शिक्षा वर्ग का भूमिपूजन कार्यक्रम व ध्वज स्थापना साथ हुआ संपन्न
- खाटला बैठक में ग्रामीणों को बाल विवाह के प्रति जागरूक किया, इसके दुष्परिणाम बताए
- तेज रफ्तार का कहर: एक युवक की गई जान, एक गंभीर रूप से घायल
- ग्राम बनी में चरवाहा जागरूकता सम्मेलन हुआ, 127 वन समितियों ने लिया भाग
- उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 72 प्रतिशत जबकि हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 64 प्रतिशत रहा