ईद मीलादुन्नबी के जुलूस में हाथों में तिरंगा लेकर निकले मुस्लिम धर्मावलंबी

0

झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतलिया की रिपोर्ट-
मुस्लिम समाज ने पैगंबर हजरत मोहम्मद (स.अ.स.) के जन्मदिन पर मनाया जाने वाला इदे मिलादुन्नबी का पर्व बडे हर्षोल्लास से मनाया। इस मुक्कदस मौके पर सैकड़ों की तादाद में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नगर की जामा मस्जिद में इकट्ठा होकर कुरआन खानी की बाद में मस्जिद परिसर से हाथो में तिरंगा लेकर नारा, तकबीर अल्लाहो अकबर का नारा लगाते हुए नगर प्रमुख मार्गो से बैंडबाजों के साथ जुलूस निकाला, जो कि बस स्टैंड, राजगढ़ रोड, नयापुरा, सदर बाजार होते हुए बोरी रोड स्थित हजरत चांदशाह वली व गेबनशाह वली की दरगाह पर पहुंचा व चादर पेश कर देश मे अमन-चैन, खुशहाली के साथ भाईचारे की दुआ मांगी व एक दूसरे के गले लग कर इदे मिलादुन्नबी की बधाइयां दी। जुलूस सबसे आगे बच्चे देश आन बान ओर शान का प्रतीक तिरंगा झंडा लेकर नारा लगाते हुए चाल रहे थे वही पीछे समाज के युवा डीजे साउड के साथ राष्ट्रीय ओतप्रोत से भरपूर देशभक्ति के तराने बजाते हुए निकले। इस अवसर पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी। जुलूस मुस्लिम समाज के सदर सलेल पठान, सचिव शोकत अली सय्यद, साजिद खां, ईकबाल कुरैशी, सरफराज खां, खानु पठान, शाहदत पठान, डा अजहर कुरैशी, फारुख खां, सलीम खां, इस्माईल कुरैशी समेत समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.