इस सत्र से कक्षा 5-वी 8वी की होगी बोर्ड परीक्षा शिक्षको को दिया प्रशिक्षण; 33 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को उसी कक्षा मे रोका जायेगा
योगेन्द्र राठौड़ सोंडवा
=============
राज्य शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष कक्षा 5 वी एवं 8 वी वार्षिक परीक्षा बोर्ड पेटर्न पर होगी । परीक्षा में सम्मिलित नही होने वाले एवं 33 प्रतिशत से कम अंक प्राप्तं करने वाले छात्रो को उसी कक्षा में रोका जावेगा । इस हेतू विकास खण्ड सोण्डवा में जनशिक्षक एवं समस्त माध्यमिक शालाओ के प्रभारी शिक्षको का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम रखा गया । परीक्षा की पूर्व तैयारी के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रदाय प्रश्न बैंक, अभ्यास प्रश्न। एवं सप्ताहिक टेस्ट के साथ ही लिखने के कौशल को सुदृढ करने के लिए प्रत्येक दिवस लिखित होमवर्क करवाने के निर्देश दिये गये साथ ही बोर्ड परीक्षा की जानकारी समस्त छात्र, अभिभावको एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि तक प्रसारित करने के लिए निर्देशित किया गया । कार्यशाला में आस पास की खोज, विज्ञान क्लब की गतिविधियो को सुचारू रूप से संचालित कर एकजाई प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही आगामी माह 12 से 14 दिसम्बर तक होने वाले प्रतिभा पर्व को एक बडे स्तर पर ग्राम वार उत्सव के रूप में मनाने के लिए दिशा निर्देश दिये गये । साथ ही शासन की महत्वपूर्ण योजनाओ में से एक गणवेश वितरण, साईकिल वितरण, मध्यान्ह भोजन एवं गृह संपर्क अभियान , शैक्षिक संवाद, रेडियो प्रसारण आदि की समीेक्षा की गई ।
)