इस बार 26 मार्च को पड़ रहा है वालपुर भगोरिया, कोविड-19 के प्रतिबन्धात्मक नियमो के साथ भरेगा भगोरिया,प्रशासनिक अधिकारियों के दौरे जारी

0

अजय मोदी वालपुर
होली के शुरुआत में पश्चिमी मध्य प्रदेश में लगने वाले मेले मेलो कि शुरुआत हो चुकी है, जो 28 मार्च को होलिका दहन के साथ समाप्त हो जाएंगे। विश्व प्रसिद्ध वालपुर भगोरिया जो इस बार 26 मार्च को पढ़ रहा है। इस बार के भगोरिया पर कोविड-19 की मार पड़ती नजर आ रही है। इस बार के मेले कोविड-19 के प्रतिबंधात्मक नियमों के साथ भरे जाएंगे। भगोरिया के सफल आयोजन एवं तैयारियों के जायजे हेतु प्रशासनिक अधिकारियों के ग्राम में दोरी जा रही है । सोंडवा एसडीएम देवकीनंदन सिंह,थाना प्रभारी एसएस बघेल एवं हल्का पटवारी द्वारा मेले स्थल का किया गया। गत वर्ष की तरह इस बार भी मेला गुनेरी रोड स्थित फड़तला फाटे पर आयोजित होगा।

गुलाल बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध
गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगोरिया मेले में गुलाल की बिक्री पर रोक रहेगी। गुलाल लगाने पर होने वाले विवादों से बचने के लिए व्यापारियों द्वारा बैठकर यह निर्णय लिया गया। गुलाल केवल नारियल के साथ पूजा हेतु दिया जाएगा । ग्राम से बाहर के आने वाले व्यापारियों से भी अनुरोध किया जाएगा कि वह भी भगोरिया मेले में गुलाल ना बेचे।

सरपंच पुत्र जयपालसिंह खरत द्वारा भगोरिया मेले में आने वाले सभी जनता से झाबुआ अलीराजपुर लाइव के जरिए यह अनुरोध करना चाहते हैं की भगोरिया मेले में पधारे सभी जनता कोविड- 19 के नियमों का पालन करें। 2 गज की दूरी मास पहल जरूरी अफवाहों पर ध्यान ना देवें एवं शांतिपूर्वक भगोरिया मेले का आनंद लेवे।

माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जावेगी, कोविड-19 के नियमों का पालन करें,अफवाहों पर ध्यान ना देवे :- एस. एस. बघेल थाना प्रभारी सोण्डवा

प्रशासन द्वारा सीसीटीवी ,ड्रोन कैमरा एवं हैंडीकैम द्वारा मेलों की निगरानी की जावेगी, मेले में पधारे सभी व्यवसायियों से अनुरोध है कि वे दुकानों के मध्य उचित दूरी रखें,सड़को पर दुकान ना लगावे,मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करे,कोविड-19 के नियमों का पालन कर सुरक्षित रहे :- देवकीनंदन सिंह एस. डी. एम. सोण्डवा

Leave A Reply

Your email address will not be published.