इस गाँव में अनूठे तरीके से मनाया जाता है गणतंत्र दिवस, जानिये इस खबर में

0

भूपेंद्र सिंह नायक @ पिटोल

मध्यप्रदेश और गुजरात की सीमा पर बसे गांव पिटोल के बायपास नेशनल हाईवे बेतूल अहमदाबाद पर स्थित दिलखुश रेस्टोरेंट पर विगत 20 वर्षों से लोकतंत्र का राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर दिल खुश रेस्टोरेंट के मालिक संजय अरोड़ा द्वारा पूरे रेस्टोरेंट की तिरंगे झंडे तिरंगे रंगों की माला गुब्बारों से सजाया जाता है और डीजे ढोल पर राष्ट्रीय गीत पर लोग नाचते झूमते हैं| वही रेस्टोरेंट के मालिक संजय अरोड़ा द्वारा गाड़ी के ड्राइवर एवं आम जनता को दिनभर चाय नाश्ता पोहा जलेबी निशुल्क कराया जाता है| इस कार्य करने के लिए संजय भाई का पूरा परिवार उनके यार मित्र सहयोग करते हैं|

घर घर जाकर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से देते हैं निमंत्रण

संजय अरोड़ा द्वारा 25 जनवरी को दिन भर पिटोल नगर के घर घर जाकर एवं सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से अपनी दुकान पर आम जनता को पधारने की मनुहार करते हैं |वही, तिरंगा से सजी इनकी दुकान की सजावट को देखकर अमीर हो या गरीब इस देश भक्तों को रुक कर प्रोत्साहित करता है एवं धन्यवाद देता है|

टीवी पर देखकर इस प्रकार के कार्यक्रम करने की प्रेरणा मिली

संजय भाई अरोड़ा का कहना है कि मैं जब पढ़ाई कर रहा था सब टीवी पर महानगरों पर इस प्रकार के कार्यक्रम देखता था| तब से मुझे इस कार्यक्रम को करने की जिज्ञासा थी कि मैं अपने पैरों पर खड़ा होकर ऐसे कार्यक्रम करूंगा और विगत 20 वर्षों से यह कार्यक्रम में कर रहा हूं पहले इस कार्यक्रम में 50 से 60 लोग सम्मिलित होते थे| आज दो हजार से अधिक की संख्या के लोग इस राष्ट्रीय पर्व को मनाने के लिए मेरे रेस्टोरेंट पर सम्मिलित होते हैं इससे मेरे और मेरे परिवार को बहुत खुशी महसूस होती है|

Leave A Reply

Your email address will not be published.