इंदौर के अजजा व अजा विद्यार्थियों के हॉस्टल खाली नहीं करवाने को लेकर विधायक पटेल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

0

फिरोज खान, अलीराजपुर

इंदौर के मोतीतबेला एवं भंवरकुआ केम्पस स्थित अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्र-छात्राओं के हाॅस्टल को खाली नही करने के संबंध में विधायक मुकेश पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखा।
विधायक पटेल ने पत्र में बताया कि कलेक्टर इन्दौर के आदेश के संबंध में अवगत कराने में आता है कि भंवरकुआ केम्पस इन्दौर स्थित पंडित मोतीलाल नेहरू बाॅयज हाॅस्टल, चन्द्रशेखर आजाद होस्टल, राजीव गांधी हाॅस्टल, मालवीय हाॅस्टल, पीईटीसी हाॅस्टल एवं कमला नेहरू गर्ल्स हॉस्टल मोतीतबेला इन्दौर में निवासरत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के हाॅस्टल को संदर्भित आदेशानुसार स्थानीय प्रशासन द्वारा कोविड-19 के चलते कोरोना से संक्रमित मरीजो को शिफ्ट करने के लिए निवासरत विध्यार्थियों की अनुपस्थिति में जबरन ताला तोड़कर खाली कराए जा रहे है। इसके संबंध में आदिवासी छात्र संगठन, मध्यप्रदेश के प्रतिनिधियो द्वारा अवगत कराया गया है।
वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण लाॅक-डाउन के चलते हाॅस्टलो में निवासरत छात्र/छात्राए अपने-अपने गृह गांव गए हुए है एवं उनकी उपयोगी अध्ययन एवं आवश्यक सामग्री बड़ी मात्रा में हाॅस्टल में ही रखी हुई है। अध्ययन सामग्री अस्त-व्यस्त व गुम होने की आशंका भी है। अनुसूचित जाति/जनजाति के गरीब छात्र/छात्राओं को अध्ययन में उक्त सामग्री अस्त-व्यस्त व गुम होने से उन्हें भारी परेशानियो की संभावना है।
विधायक पटेल ने सीएम से मांग की कि अनुसूचित जाति/जनजाति छात्र/छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए और आदिवासी छात्र संगठन, मप्र एवं आदिवासी एकता परिषद, मप्र द्वारा अवगत कराई गई समस्या पर गंभीरता पूर्वक विचार कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.