इंदिरा गांधी एक  शेरनी थी जिसने पाकिस्तान के खिलाफ सैनिकों का मनोबल बढ़ाकर पाकिस्तान को घुटने टेंकने पर मजबूर किया : शमीउद्दीन चंदेरी

0

अलीराजपुर लाइव डेस्क-
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती जिला कांग्रेस कमेटी ने रविवार को धुमधाम से मनाई । स्थानीय बस स्टैंड पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओ को संबोधित किया गया। जिला कांग्रेस के मीडिया प्रभारी शमीउद्दीन चंदेरी ने बताया कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष सरदार पटेल ने कहा कि इंदिरा गांधी एक ऐसी शेरनी थी जो पाकिस्तान के खिलाफ 1971 मे युद्ध का शंखनाद ही नहीं किया बल्कि अपने सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए युद्ध स्थल पर भी पहुंच गई जिससे जवानों में उत्साह आ गया और उन्होंने पाकिस्तानी सेना को आत्म समर्पण करने पर मजबूर किया। कार्यवाहक अध्यक्ष महेश पटेल ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी देश की महान नेता थी। अपने असाधाण फैसले के लिए पहचाने जाने वाली इंदिरा जी अपने नफे नुकसान पर बेहतर मुल्यांकन करने मे माहिर थी। यहीं कारण था कि राजनैतिक धातल पर गुंगी गुडिय़ा के रूप मे अवतरित इंदिरा ने राजनैतिक की बिसात पर कई स्वयं-भू सिपाहसालारों को मात दी थी। एक प्रधानमंत्री के रूप मे विभिन्न चुनौतियों से मुकाबला करने में इंदिराजी ने महारत हासिल कर ली थी। बैंको का राष्ट्रीयकरण हो या राजा महाराजा का विशेष अधिकार 1971 मे बेहत राजनैतिक तरीके से पाकस्तान के टुकड़े कर बांग्लादेश का जन्म हो या ऑपरेशन ब्लू स्टार इंदिरा गांधी ने कभी भी अपने इरादों को कमजोर नहीं होने दिया। इस अवसर पर युवा नेता व विधानसभा अध्यक्ष मुकेश पटेल, राजेन्द्र पटेल, युवा नेता शंकर बामनिया, पर्वत सेठ, अनिल थेपडिय़ा, पूर्व पार्षद कैलाश प्रजापत, इशामुद्दीन कांट्र्रेक्टर, काईद बोहरा, इरशाद चंदेरी, युवा नेता सोनु वर्मा, एडवोकेट राहुल परिहार, तरूण मंडलोई, हरदास भाई, किशन सरपंच व धनराज राठौड़ सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसी कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.