इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने स्कूल में स्वच्छता के लिए निर्माण करवाया शौचालय

0

थांदलारोड 
स्वच्छ भारत अभियान के तहत इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने शाउमावि नौगांवा स्कूल पर पानी टंकी का निर्माण व बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण करवाया ताकि बच्चे खुले में शौच न करे व स्वयं प्रेरित होकर अपने माता पिता व गांव वालों को खुले में शौच करने से रोके। शौचालय का उद्घाटन शनिवार को विधायक कलसिंह भाबर ने किया। इस अवसर पर इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के उप-महाप्रबंधक अमित शर्मा व प्रबंधक अनिल चौहान विशेष रूप से उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ बीएन शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अतिथियों के स्वागत में प्राचार्य एसएस पालावत, मनीष पालीवाल, विनोद सोनी, मंगलसिंह पणदा व श्यामलाल बारिया आदि ने भाग लिया। बालिकाओ ने अतिथियों के स्वागत में नृत्य किया उसके बाद स्वच्छता पखवाड़े को मूल रूप देने के लिए कक्षा 6टी से 12वी के बच्चों में क्विज प्रतियोगिता करवाई गई जिसमे चयनित बच्चो को पुरस्कृत किया गया। शाला के प्रतिवेदन की प्रति विधायक को भेंट करते हुए मनीष पालीवाल ने मांगपत्र का भी वाचन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन केआर जायसवाल ने व प्रतियोगिता निर्णायक का अधिभार राजेन्द्र पंवार, गायत्री अलावा ओर आशा कोल ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.