इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर हो रही है 24 घंटे वाहन चेकिंग, संदिग्ध लोगों पर राखी जा रही पैनी नजर

0

भूपेंद्र सिंह नायक@ पिटोल

नववर्ष के आगमन पर असामाजिक तत्वों द्वारा मध्यप्रदेश में घुसकर कोई घटना को अंजाम ना दें और शांति भंग नहीं करें| इसलिए और कुछ समय पूर्व बेतूल अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर नेशनल पेट्रोल पंप पर एक संप्रदाय विशेष के लोगों द्वारा एक निर्दोष व्यक्ति की जघन्य हत्या कर दी गई थी, तभी से पिटोल के ग्रामीण तथा आम जनता आक्रोश के साथ भय भी व्याप्त हो गया था| इसी भय को मद्देनजर रखते हुए झाबुआ पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता ने मामले को गंभीरता से के साथ लेकर पिटोल इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर पहले 12 घंटे पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की ड्यूटी लगाई गई थी परंतु अब इन वाहनों की चेकिंग के लिए 24 घंटे का समय कर दिया गया है| क्योंकि आने वाले संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी जा सके | इस कार्य में रोज दिन और रात में अलग-अलग पुलिस जवानों के साथ एक जिम्मेदार अधिकारी की भी ड्यूटी रहती है| ड्यूटी के दौरान जवानों की व्यवस्था पिटोल चौकी के अंतर्गत की जाती है| पिटोल चौकी प्रभारी रमेश कोली ने बताया कि जब से पिटोल में हत्या कांड हुआ है तब से पुलिस कप्तान द्वारा पिटोल क्षेत्र की रोजाना जानकारी ली जा रही है जिससे क्षेत्र में शांति बनी रहे कोई अप्रिय घटना घटित ना हो|

जिम्मेदार बोले

बॉर्डर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस द्वारा रोजाना भ्रमण किया जा रहा है जिसमें अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ की जाए चेकिंग के साथ चालानी कार्रवाई भी की जा रही है| रमेश कोली, चौकी प्रभारी पिटोल

Leave A Reply

Your email address will not be published.