अमर वागुल @ उदयगढ़
आशा एवं आशा सहयोगिनी कार्यकर्ता ने अपनी समस्याओं व मांगों को लेकर 28-29 मार्च से देशव्यापी हड़ताल के क्रम में मध्यप्रदेश आशा एवं आशा सहयोगिनी वर्कर यूनियन अलीराजपुर द्वारा अलीराजपुर के सुरेंद्र पार्क से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर देशव्यापी हड़ताल के समर्थन किया जिसमें हजारों की संख्या में आशा व सहयोगिनी कार्यकर्ता शामिल रहे । अलीराजपुर जिले के सभी ग्रामों से हजारों की संख्या में आशा एवं सहयोगिनी कार्यकर्ता उपस्थित थे जो की अपनी प्रमुख मांगो को लेकर 2 दिन से हड़ताल पर थी ।
आशा एवं आशा सहयोगिनी की मुख्य मांगो में आशा एवं आशा सहयोगिनी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। सभी आशा एवं आशा सहयोगिन कार्यकर्ता को न्यूनतम वेतन 21000 दिया जाए। सभी आशा एवं आशा सहयोगिन कार्यकर्ताओं को मौसम अनुसार कार्य की प्रकृति के अनुसार नियमित अंतराल रेनकोट, जूते, पोशाक, छाता व टॉर्च आदि दिया जाए। आशा वर्कर्स की सेवा काल में मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी की गारंटी दी जाए।
आशा वर्कर्स व सहयोगिनी को सेवानिवृत्ति लाभ के रूप में ₹500000 रुपए तक का भुगतान किया जाए। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार कोविड-19 से संबंधित किसी भी तरह का काम कर रहे कर्मचारियों को ₹10000 प्रोत्साहन राशि मासिक दिया जाए।
अलीराजपुर से आशा कार्यकर्ता व सहयोगिनी के नेतृत्वकर्ता के रूप में जिला सचिव आशीष चौहान, एसपी चौहान, ललिता, बाली चौहान, दयाल चौहान, सविता मावी, हनसा मुजाल्दा व ज्योति सहित हजार की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे । ज्ञापन का वाचन ज्योति द्वारा किया गया ।
