आलीराजपुर में रात्रिकालीन लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन

0

आलीराजपुर। स्वर्गीय वेस्ता पटेल की स्मृति में पटेल क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में आयोजित रात्रिकालीन लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज भव्य उद्घाटन किया गया। यह टूर्नामेंट 16 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक चलेगा और इसमें रणजी एवं पूर्व रणजी खिलाड़ी, साथ ही राज्य और पड़ोसी राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं।

उद्घाटन समारोह में विधायक जोबट, सेना महेश पटेल ,महेश पटेल (प्रदेश उपाध्यक्ष –आदिवासी विकास परिसद ) मुख्य अतिथि ,विशेष अतिथि श्रीमंत दिग्विजय सिंह काठीवाड़ा ,खेल जिला अधिकारी संतराम निनामा,ने दीप प्रज्वलित कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि “आलीराजपुर में पहली बार आयोजित यह नाइट लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट युवाओं के लिए खेल के प्रति जुनून और क्रिकेट के प्रति उत्साह बढ़ाने का एक बड़ा अवसर है। हमारा उद्देश्य खेलों के माध्यम से नई प्रतिभाओं को आगे लाना है।”

समारोह में, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष  ओम प्रकाश राठौर, साहनी मकरानी,  राजेंद्र टवली, पीसीसी सदस्य भारत राज जाधव,पुष्पराज पटेल (यूथ कांग्रेस अध्यक्ष), और दिलीप पटेल (पार्षद) adv राहुल परिहार ,सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।  विशेष अतिथि श्रीमंत दिग्विजय सिंह काठीवाड़ा ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें शुभकामनाएँ दीं।

टीमें और प्रतिभागी: बड़ौदा, गोधरा, इंदौर, सागर, सूरत, अहमदाबाद, आलीराजपुर और बड़वानी की टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार ₹31,000 और द्वितीय पुरस्कार ₹15,000 रखे गए हैं। उद्घाटन समारोह के बाद पहला मैच भी हाई-वोल्टेज अंदाज में खेला गया और दर्शकों ने नाइट मैच का आनंद लिया। आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट में बैठने की पूरी व्यवस्था की गई है और यह प्रतियोगिता दर्शकों को इंटरनेशनल लेवल का अनुभव देगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.