आलीराजपुर में हुई ‘जिज्ञासा’ कार्यशाला, किशोरियों को दी अहम जानकारी

0

आलीराजपुर। नगर मे सामाजिक संस्था,भारतीय स्त्री शक्ति संगठन द्वारा जिज्ञासा कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक 15 जुलाई 25 को जिज्ञासा को आधार मान वयस्क होती बालिकाओं के शारीरिक विकास, शरीर में बनने वाले हार्मोंस की प्रभाविता,मानसिक विकास,डिजिटल सोशल क्राइम, पारिवारिक मूल्यों का महत्व,गुड टच,बेड टच ,एवं अनेक मनोभावों पर आधारित कार्यशाला शासकीय कन्या हायर सेकंडरी विद्यालय में आयोजित की गई।

जिले की भारतीय स्त्री शक्ति की अध्यक्ष नीरजा चंदेल, ने बालिकाओं को होने वाले शारीरिक विकास पर होने वाले बदलाव के बारे में बताया उपाध्यक्ष मंजुला जोशी जी ने बढ़ते क्राइम के बारे में बताया मोबाइल का उपयोग कम से कम करें ,स्त्री विषयक लेखन कर्ता माधुरी सोनी मधुकुंज, सेहत की पाठशाला की लाईफ कोच  सोनिया सराफ, सदस्या श्रीमती भावना वाघेला तथा विद्यालयीन महिला शिक्षिकाएं कु नूतन तवर एवं श्रीमती अर्चना वाघेला उपस्थित रही। 100 से अधिक बालिकाएं की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजीत हुआ कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरवय बालिकाओं के मन के जिज्ञासु प्रवृति पर उभरे प्रश्नों और समझाइश को लेकर था।आयोजन पश्चात  मंजुला जोशी ने विद्यालय परिवार के प्रति आभार प्रकट किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.