आलीराजपुर। नगर मे सामाजिक संस्था,भारतीय स्त्री शक्ति संगठन द्वारा जिज्ञासा कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक 15 जुलाई 25 को जिज्ञासा को आधार मान वयस्क होती बालिकाओं के शारीरिक विकास, शरीर में बनने वाले हार्मोंस की प्रभाविता,मानसिक विकास,डिजिटल सोशल क्राइम, पारिवारिक मूल्यों का महत्व,गुड टच,बेड टच ,एवं अनेक मनोभावों पर आधारित कार्यशाला शासकीय कन्या हायर सेकंडरी विद्यालय में आयोजित की गई।
