आलीराजपुर पुलिस ने वृहदस्तर पर चलाया विशेष स्वच्छता अभियान, पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से की सफाई

0

आलीराजपुर। मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस महानिदेशक म0प्र0 भोपाल द्वारा अयोध्या में दिनांक 22 जनवरी 2024 को प्रस्तावित भगवान श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा कार्याक्रम के तारतम्य में शासकीय भवनों, कार्यालयों, परिसर इत्यादि में दिनांक 16.01.2024 से 21.01.2024 तक संपूर्ण राज्य में विशेष स्वच्छता अभियान चलाये जानें के निर्देश जारी किए गए थे । पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि इन निर्देशों के पालन में अलीराजपुर पुलिस के द्वारा आज दिनांक 18 जनवरी 2024 को जिला के सभी कार्यालय, अनुविभागीय पुलिस कार्यालय, थाना, चौकी, शासकीय पुलिस आवास परिसर, परेड ग्राउण्ड इत्यादि स्थानों पर एक साथ पुलिस अधि0/कर्म0 के द्वारा सामुहिक रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया। 

स्वच्छता अभियान के तहत भवनों, रिकार्ड रूम, मालखाना इत्यादि की साफ सफाई की गई तथा कार्यालय, थाना एवं चौकी में संधारित होनें वाली महत्वपूर्ण फाइलों और रिकॉर्ड का सुसज्जीत संधारण के साथ-साथ नियमानुसार रिकार्ड नष्टीकरण किया गया। स्वच्छता अभियान के तहत पुलिस कर्मीयो के आवासीय परिसरों में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास थाना सोण्डवा में चलाये गये स्वच्छता अभियान में सम्मिलित हुये व उपस्थित पुलिस अधि0/कर्म0 को स्वच्छता अभियान के लिये प्रौत्साहित कर आवश्यक निर्देश दिये। इसी प्रकार उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा श्री बी0एल0 अटोदे थाना जोबट, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर श्री अश्विनी कुमार थाना अलीराजपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट श्री नीरज नामदेव थाना आजादनगर के स्वच्छता अभियान में सम्मिलित हुये। 

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि शासन के निर्देशों के पालन में अलीराजपुर पुलिस अधि0/कर्म0 के द्वारा सम्पूर्ण जिले मे सामुहिकरूप से एकसाथ स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें भवनों की साफ-सफाई के साथ-साथ नियमानुसार रिकार्ड नष्टीकरण व महत्वपूर्ण रिकार्ड को सुव्यवस्थित संधारण किया गया है। शासकीय भवनों में स्वच्छता अभियान चलाये जानें से स्वच्छ वातावरण् के निर्माण के साथ-साथ स्वच्छता बनाये रखनें हेतु प्रोत्साहन मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.