आलीराजपुर। दिनांक 03.08.2024 को फरियादी गिरीश बघेल निवासी ग्राम लक्ष्मणी ने थाना कोतवाली अलीराजपुर पर रिपोर्ट लिखाई कि मैने मेरे घर के बाहर आंगन मे मेरी तुफान गाडी क्रमांक MP43BD2414 को खड़ी कर लाँक करके खाना खा कर सो गये था, सुबह उठा और देखा तो मेरी तुफान गाडी जंहा खडी किया वहा पर नही दिखी।
