आलीराजपुर पुलिस की बड़ी सफलता , बिहार – झारखंड बार्डर से मुन्नाभाई गिरफ्तार !!

0

चंद्रभान सिंह भदौरिया @ आलीराजपुर

आलीराजपुर पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है .. पुलिस की एक टीम ने बिहार – झारखंड बार्डर से उस मुन्नाभाई को गिरफ्तार कर लिया है जिसने पुलिस आरक्षक बनने के लिए मुरैना के रामस्वरूप गुर्जर की जगह लिखित परीक्षा दी थी .. रामस्वरूप पहले से ही पुलिस रिमांड में है !! हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर पुलिस ने इस गिर की पुष्टि नहीं की है लेकिन हमारे सुत्रो के अनुसार यह गिरफ्तारी बिहार – झारखंड बार्डर पर हो चुकी है !

*ऐसे खुला था मामला*

दरअसल पुलिस भर्तियों मे चयनित लोग ज्वाइनिंग के लिए आ रहे हैं ..विगत सप्ताह आलीराजपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर भी मुरैना का रामस्वरूप गुर्जर पहुंचा था .. लेकिन जब उसके दस्तावेज की जांच की जा रही थी तब पता चला कि उसके आधार कार्ड में लिखित परीक्षा के पहले ओर बाद में बदलाव किया गया है ..यही से पुलिस ने अपनी विवेचना शुरू की ओर फिर जब पूछताछ हुई तो सब सच सामने आ गया .. जांच में पुष्टि हुई कि रामस्वरूप की जगह पटना निवासी अमरेंद्र सिंह उर्फ बाहुबली ने मुन्ना भाई बनकर परीक्षा दी थी .. दिलचस्प बात यह है कि इस मुन्नाभाई ने अपना बिहार के गया का भी दर्शाया था

Leave A Reply

Your email address will not be published.