आलीराजपुर जिले में रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की उठी मांग, ग्रामीणों ने समस्याओं से कराया अवगत

0

आलीराजपुर। आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने पश्चिम रेलवे प्रतापनगर वडोदरा मंडल के प्रबंधक को आवेदन सौंपकर उदयगढ़ विकासखंड के ग्राम कोल्याबयडा में निर्मित रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है।

उन्होंने बताया कि स्टेशन का नाम वर्तमान में “डेकाकुण्ड” रखा गया है, जबकि स्टेशन कोल्याबयडा ग्राम में ही निर्मित है। ग्रामीणों की लंबे समय से यह मांग है कि स्टेशन का नाम बदलकर “कोल्याबयडा” किया जाए, ताकि क्षेत्र की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक पहचान को उचित मान्यता मिल सके।

इसके साथ ही ग्रामीणों ने आवागमन की गंभीर समस्याओं पर भी ध्यान आकर्षित कराया है। स्टेशन से डावर, मसानिया फलिया सहित आसपास के गांवों का आवागमन बाधित हो रहा है। इस स्थिति से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए क्रॉसिंग गेट की सुविधा तत्काल उपलब्ध कराने की मांग की गई है।

इसी प्रकार ग्राम बेहड़िया में रेलवे ब्रिज के पास पुलिया का निर्माण नहीं होने से बरसात में आवागमन अवरुद्ध हो जाता है। जिसके चलते चार स्कूल और दो आंगनवाड़ी केंद्र से जुड़े बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई होती है।

महेश पटेल ने कहा कि रेलवे परियोजना के अंतर्गत किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई थी, लेकिन उन्हें आज तक नियमानुसार पूरा मुआवजा प्राप्त नहीं हुआ है। इससे ग्रामीणों में गहरा असंतोष है।

उन्होंने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाए और की गई कार्यवाही से परिषद एवं ग्रामीणों को अवगत कराया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.