आलीराजपुर जिले में रतलाम की यूरिया की गाड़ी अधिकारी ने खट्टाली में पकड़ी

May

अशोक बालसोरा

आलीराजपुर जिले के खट्टाली में हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड कंपनी की यूरिया खाद की गाड़ी अलीराजपुर की टीम ने पकड़ी है। जिसमें लगभग 36 टन यूरिया है। जिसे खट्टाली में उतरवाकर भंडारण किया जाना प्रतीत हो रहा है।   

जब अधिकारियों को सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को पकड़ा एवं उसके कागजात आदि चेक किए। आरोप है कि खट्टाली के एक व्यापारी के यहां खाली कराई जा रही थी। सुबह 9:00 बजे से चल रही इस कार्रवाई का अभी तक परिणाम तक नहीं पहुंच पाए हैं। वहीं जिला कृषि विस्तार अधिकारी सज्जनसिह चौहान से जब सीबी लाइव ने बात की तो उन्होंने बताया कि हमारी टीम गई हुई है और अभी कार्रवाई जारी है जो भी होगा करवाई की जाएगी, आपको अवगत करवा दिया जाएगा। लेकिन अब शाम को अधिकारियों ने फोन उठाया बंद कर दिया है। 

जो गाड़ी पकड़ी है उसका गाड़ी नंबर आरजे 09 gc 968 4 है एवं बिल्टी के अनुसार 36 टन माल भरा हुआ बताया गया है। सूत्र बताते हैं कि इन दोनों ही आदिवासी जिलों में झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले में हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड की एजेंसी ही नहीं है तो फिर यह यहां पर पहुंच कैसे गई। 

क्या कहते हैं अधिकारी

हमें सूचना मिली थी हमारी टीम मौके पर पहुंची है और कार्रवाई कर रही है। जांच के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

सज्जनसिह चौहान , डीडीए आलीराजपुर