आलीराजपुर जिले में पहुंचा कोरोना; सरकारी शिक्षक कोरोना पॉजिटिव; पूरे जिले में कर्फ्यू लागू

0

फिरोज खान@ आलीराजपुर
जिसका डर था वही हुआ। बीते 21 दिनों से जो जिला कोरोना शून्य था अब वहां भी कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज मिला है। बात आलीराजपुर जिले की है। आलीराजपुर जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। पहला कोराना पीड़ित मरीज मिलने से जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया।

दरअसल, यहां 29 मार्च को एक मुस्लिम युवक उज्जैन से उदयगढ़ आया था, इसके बाद से ही उसकी तबियत बिगड़ी हुई थी। इसके बाद 9 अप्रेल से युवक अयसुलेशन वार्ड में भर्ती था। यह एक सरकारी शिक्षक है। डाक्टरो ने उसकी जांच के लिये सेम्पल भेजे थे, जिसके बाद आज उसकी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया है। इस खबर के बाद एसपी विपुल श्रीवास्तव ने पूरे जिले में कर्फ्यू लगा दिया है। भाभरा में उसका भाई रहता है उसके घर को भी सील किया जाएगा और सभी को क्वारींटाइन किया जाएगा। एसपी ने स्वयं ही पूरे इलाके में मोर्चा संभाला है। जैसे ही कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना मिली स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। शासन और प्रशासन के माथे पर भी चिंता की लकीरें हैं। कोरोना के जिले में प्रकोप को लेकर लोगों में भारी दहशत है। क्षेत्रीय नागरिकों के घर से निकलने पर पूर्ण प्रतिबंधित कर दिया गया है। क्षेत्र में डोर टू डोर जरूरत की चीज उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने के साथ ही पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.