आलीराजपुर जिला खुले में शौच मुक्त घोषित, जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में घोषणा

0

ALIRAJPUR LIVE के लिए पियुष चन्देल की रिपोर्ट
29 मार्च को जिला पंचायत आलीराजपुर की सामान्य सभा की बैठक में जिले को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया जिले को ओडीएफ होने की घोषणा के अवसर पर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चौहान, आलीराजपुर विधायक नागर सिंह चौहान, जोबट विधायक  माधौसिंह डावर, जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी सहित समस्त जिला पंचायत सदस्यगण उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर  मिश्रा ने आलीराजपुर जिले को खुले में शौच मुक्त होने का प्रमाण पत्र समस्त जनप्रतिनिधियों को सौंपा और ओडीएफ के लिए प्रत्येक स्तर पर किये गए प्रयासों का उल्लेख करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। तथा कहा कि जिले को ओडीएफ करने में प्रत्येक स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया जायेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष चौहान ने जिले के ओडीएफ होने पर हर्ष व्यक्त किया। विधायकद्वय ने ओडीएफ के सम्मान पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस सम्मान को बरकरार रखने के लिए आगे भी लगातार प्रयास जारी रखे जायेंगे। जिला पंचायत सीईओ त्यागी ने आलीराजपुर जिले को ओडीएफ का सम्मान मिलने पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए इस अभियान में शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य समस्त विभागों के अधिकारी- कर्मचारीगण, ग्राम स्तर के मैदानी व्यक्तियों, युनिसेफ फीडबैक फाउंडेशन सहित प्रत्येक स्तर पर सहयोगी रहे व्यक्तियों का उल्लेख किया। उल्लेखनीय है, कि पिछले एक वर्ष में कलेक्टर मिश्रा के मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन मे आलीराजपुर जिले में मैदानी स्तर पर खुले में शौच मुक्ति के लिए विशेष प्रयास किए गए। माँरनिंग फालोअप निगरानी समिति का गठन और उनमें ग्राम स्तर पर सरपंच, सचिव, जीआरएस, चौकीदार, पटेल, स्कूली बच्चे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, शिक्षकगण, आश्रम अधिक्षकगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी – कर्मचारी व ग्रामीणों ने विशेष भागीदारी कर के ग्राम पंचायतों मे खुले में शौच जाने के नुक्सानो के बारे मे ग्रामीणों मे जनजागृति लाने के प्रयास किए। इस अवसर पर जिला पंचायत के सदस्य, अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.