आलीराजपुर और मध्य प्रदेश के लिए गर्व वेदिका महेश पटेल रावत का राइफल शूटिंग में इंडिया टीम ट्रायल चयन

0

आलीराजपुर। आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल और जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने साझा किया कि उनकी बेटी वेदिका महेश पटेल रावत का 10 मीटर एवं 50 मीटर राइफल शूटिंग में इंडिया टीम ट्रायल्स (जूनियर एवं यूथ वर्ग) के लिए चयन हुआ है।

वेदिका ने अपनी कड़ी मेहनत और अनुशासन के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने मध्य प्रदेश स्टेट शूटिंग अकादमी, भोपाल में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले और प्रदेश का नाम रौशन किया। इसके साथ ही, उन्होंने अपने प्रशिक्षण की नींव ऐश्वर्या अकादमी से प्राप्त कोचिंग और मार्गदर्शन को भी याद किया, जहाँ से उन्हें शूटिंग की बारीकियाँ और तकनीकी कौशल सीखने का अवसर मिला।

इसी उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उन्हें इंडिया टीम ट्रायल्स, ग्रुप ‘बी’ (राइफल इवेंट) के लिए चयनित किया गया है। आगामी 12 जनवरी 2026 से पुणे में आयोजित इस ट्रायल में वेदिका राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगी। महेश पटेल और विधायक सेना महेश पटेल ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे आलीराजपुर जिले और जोबट विधानसभा क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने वेदिका की मेहनत, अनुशासन और समर्पण की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन की कामना की।

क्षेत्रवासियों, खेल प्रेमियों और शुभचिंतकों ने वेदिका को बधाई दी और कहा कि उनका यह चयन आने वाली पीढ़ी के निशानेबाज़ों के लिए प्रेरक उदाहरण होगा। वेदिका की इस उपलब्धि से यह संदेश भी जाता है कि छोटे जिले और ग्रामीण क्षेत्रों के युवा भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं, बशर्ते उन्हें सही मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और अवसर मिले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.