आराधना के पावन पर्व नवरात्रि की क्षेत्रों में धूम, आदिशक्ति मां भवानी की आराधना में डूबे भक्तजन

0

अशोक बलसोरा @झाबुआ लाइव

इन दिनों संपूर्ण क्षेत्र में मां जगत जननी आदिशक्ति मां भवानी की आराधना का एवं साधना का यह सबसे पावन एवं पवित्र समय है । इन दिनों  गरबा रास का की धूम है। साथ मां जगत जननी की आराधना के पर्व में पारा सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में इस मर्तबा युवक-युवतियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है ।पारा में स्थानीय बस स्टैंड, होली चौक ,सदर बाजार एवं कुमार मोहल्ला सहित अंबे माता मंदिर प्रांगण बखतपुरा में गरबा खेलने वाले युवक-युवतियों की धूम है इन सभी जगह माताजी की घट स्थापना के साथ दूसरे दिन से ही खेलने वालों का उत्साह चरम पर है। सर्वाधिक भीड़ अंबे माता मंदिर प्रांगण बखतपुरा में देखी गई है ।स्थानीय समिति के सदस्यों द्वारा माताजी की घट स्थापना के साथ ही खेलने वाली युवतियों एवं युवकों के द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया जा रहा है और माता जी की आराधना के पर्व का लुफ्त उठाया जा रहा है। क्योकि पिछले साल कोरोना काल खंड के चलते आयोजन नही हो पाया था तो इस बार सभी भक्तगण में काफी उत्साह पहले से देखा जा रहा थे । जिसके चलते सभी गरबा प्रांगण में काफी भीड़ देखने को मिल रही और भक्तजनों में उत्साह का माहौल है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.