आरिफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर
उदयगढ़ थाने में पदस्थ आरक्षक मनीष नायक की शुक्रवार रात्रि करीब 9 बजे ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आरक्षक मनीष की पंचायत चुनाव में मतदान को लेकर ग्राम मथना में ड्यूटी लगी थी। मोटरसाइकिल पर थाना आज़ाद नगर से ग्राम मथना जाते समय बिलझर में दुर्घटना घट गई।
