आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन

0

पियुष चन्देल अलीराजपुर

जिला कलेक्टर गणेश शंकर मिश्राजी के निर्देशन में आयुष, स्वास्थ विभाग व महिला बाल विकास विभाग के समन्वय से आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम के द्वितीय चरण में होम्योपैथी औषधी मलेरिया आफ 200 की खुराक 17 अगस्त, 24 अगस्त व 31 अगस्त को खिलाई जायेगी।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. एन.एस. वास्केल के मार्गदर्शन में सभी ब्लाकों में ब्लाक नोडल अधिकारियों द्वारा बैठक सहप्रशिक्षण आशा, आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया गया है। प्रशिक्षण में औषधी सबंधी जानकारी व प्रपत्र भरनें का तरीका समझाया गया। जिले के 80 मलेरिया प्रभावित ग्रामो की 1 लाख 45 हजार 771 ग्रामीणों को घर-घर जाकर मलेरिया आफ 200 दवाई खिलाई जायेगी।
जोबट ब्लॉक का प्रशिक्षण सह बैठक का आयोजन 13-08-2018 को जोबट सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर किया गया जिसमें जिला आयुष अधिकारी सी.बी.एम.ओ. जोबट सी.डी.पी.ओ. ब्लॉक नोडल अधिकारी, आयुष सुपरवाईजर व जिला नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.