आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला प्रशासन की सराहनीय पहल, शाम तक बन रहे कार्ड

May

फिरोज खान, अलीराजपुर

 आलीराजपुर जिले में आयुष्मान कार्ड शिविर को लेकर जिला प्रशासन हर तरह से प्रयाश में लगा हे की पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड शिविर के माध्यम से बने और किसी को परेशानी का सामना ना करना पड़े । साथ ही जिला प्रशासन के आला अधिकारियों हर सम्भव प्रयास में लगे हे कि आयुष्मान कार्ड के लिए लक्ष्य से को पार कर सके

कलेक्टर ने क्या आयुष्मान शिविर का निरीक्षण , दिये निर्देश

जिले सहित जनपत स्तर पर शिविर के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनाने के कलेक्टर सुरभी गुप्ता ने आजाद नगर भाबरा के ग्राम बरझर, रिगोल व बड़ा खुटाजा में निरीक्षण कर सविस सेन्टर संचालकों से कहा की ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों के काङॅ बनाने को कहा । साथ ही ग्राम पंचायत के सचिव को हितग्राहियों के नाश्ता पानी करवाने के निर्देश दिए ।

एसडीएम ने की कार्रवाई

चशे आजाद नगर भाबरा एसडीएम राकेश परमार ने खुटाजा में बिना किसी सुचना के बीएलई नवल सिंह की आयुष्मान कार्ड में योजना के दोरान अनुपस्थिति होने के चलते आयुष्मान कार्ड योजना बाधित हुई । जिसे लेकर एसडीएम ने जिला प्रबंधक कामन सर्विस सेंटर व जिला समन्वयक आयुष्मान भारत काडॅ योजना को कारवाई के निर्देश दिए ।

देर शाम तक चलता रहा सेन्टर

आयुष्मान कार्ड को लेकर आम जनता परेशान ना हों जिसे लेकर एसडीएम राकेश परमार देर शाम तक बरझर , रिगोल , बड़ा खुटाजा का निरक्षण कर जायज़ा लेते रहे । पंचायत में बिजली आने जाने के चलते व इनवेंटर नहीं होने के कारण ग्रामीण परेशान होते नजर आये