आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया ओर स्नेहन किया 

0

सुनील खेड़े, जोबट 

शुक्रवार…शासकीय आयुर्वेद औषधालय कनवाड में सुपोषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे औषधालय की परिधि के 10 किलोमीटर के अंतर्गत आने वाली आंगनबाड़ी केंद्रों से कार्यकर्ता कुल 16 कुपोषित बच्चो को लेकर आयुर्वेदिक औषधालय उपस्थित हुई।वहाँ उन बच्चो का आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भावना बघेल के मार्गदर्शन में 16 बच्चो का स्नेहन(मालिश) किया गया। ओर उचित आहार -विहार की सलाह दी। इसके पश्चात विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा घोषित कोरोना महामारी से बचाव और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़े का भी ग्रामीणों को सेवन कराया।कुल 412 ग्रामीणों ने काढ़े का सेवन किया। डॉक्टर भावना बघेल ने कहा कि काढ़े की यह सेवा निरंतर अभी जारी रहेगी
शिविर को सफल बनाने में आशीष जोशी, झमकु डूडवे एवं ग्रामवासी जुवानसिंह का सहयोग रहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.