अज्ञात वाहन ने शहरों की दूरी वाला सीमेंट पिल्लर तोड़ा

0

 

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे से बाहर जोबट तिराहे पर वर्षों पूर्व बनाया गया शहरों की आम्बुआ से दूरी का संकेत पिल्लर किसी अज्ञात वाहन ने तोड़ दिया जिसके पुनः निर्माण की मांग नागरिक लोक निर्माण विभाग से  कर रहे हैं।

            कौन सा शहर नगर कितनी दूर है इसका पता वाहन चालकों एवं यात्रियों को सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड अथवा सीमेंट के पिल्लर पर लिखी दूरी को पढ़ने के बाद चलता है यह मार्ग कहां और किस शहर तक जाएगा यह भी पता चल जाता है आम्बुआ कस्बे से बाहर आम्बुआ-जोबट एवं आम्बुआ अलीराजपुर दाहोद मार्ग पर जाने वाले वाहनों के चालकों एवं यात्रियों को आम्बुआ-जोबट तिराहे पर सीमेंट से बने पिल्लर पर लिखी दूरी वाले पिल्लर को अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से वह आधा टूट कर बिखर गया तो शेष में बड़ी दरार आ गई जो कि कभी भी टूट सकता है नागरिकों, यात्रियों और चालक परिचालकों ने समाचार पत्र के माध्यम से लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि यहां पर नवीन  संकेतक बनाया जाए ताकि चालक एवं यात्रियों को गंतव्य तक जाने आदि की जानकारी मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.