रिद्धि सिद्धि तथा ज्ञान के दाता प्रथम पूज्य श्री गणेश की दस दिन तक होगी आराधना, गणेशोत्सव का शुभारंभ 

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

गौरीसुत भगवान भोलेनाथ के पुत्र देवताओं में प्रथम पूज्य लंबोदर, एकदंत, रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेत्सव का शुभारंभ धूमधाम के साथ प्रारंभ हुआ सार्वजनिक गणेत्सव पांडालों तथा घरों परिवारों व्यापारिक प्रतिष्ठानों में स्थापित किया गया।

         देवताओं में प्रथम पूज्य मूसक पर सवार श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना पर कई जगह जुलूस निकाला गया हालांकि कुछ स्थान पर बारिश ने व्यवधान भी डाला मगर श्री गणेश जो की बुद्धि के देवता होकर विघ्नहर्ता श्री गणेश ने सभी विघ्नों से दूर कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया आम्बुआ में बाल शिव भक्त मंडल के बच्चों ने भी शंकर मंदिर प्रांगण में हथिनी नदी तट पर श्री गणेश जी की स्थापना विधि विधान के साथ की गई यदि मौसम खुला रहा तो आगामी 10 दिनों तक विभिन्न प्रकार के खेल कूद भजन कीर्तन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है कार्यक्रम में भाग लेने वाले विजेताओं को बाल शिव भक्त मंडल की तरफ से प्रमाण पत्र तथा विभिन्न प्रकार के पुरस्कारों से पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.