गर्मी, वर्षा हो या कड़ाके की ठंड, जहां-तहां बैठने को मजबूर सब्जी विक्रेता 

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

कस्बे में ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिदिन अनेक ग्रामीण महिला पुरुष सब्जियां बेचने हेतु आते हैं जिन्हें उचित स्थान नहीं मिल पाने के कारण वह जहां तहां सड़क किनारे बैठे रहते हैं कोई भी मौसम हो उन्हें इन्हीं स्थानों पर बैठना पड़ता है पंचायत द्वारा सब्जी बाजार हेतु लाखों खर्च का टीन शेड तो बनाया गया मगर उसमें आज तक कोई नहीं बैठा वह लोगों के भंगार आदि भरने के काम आ रहा है।

हमारे संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार आम्बुआ पुराने बस स्टैंड में मध्य प्रदेश राज्य परिवहन निगम यात्री प्रतीक्षालय तथा पंचायत की जमीन पर पंचायत द्वारा लगभग 6-7 वर्षों पूर्व टिन शेड  सब्जी विक्रेताओं हेतु बना तो गया मगर उन्हें वहां बैठाने का प्रयास प्रशासन द्वारा नहीं किया गया नतीजा यह हुआ की सब्जी विक्रेता प्रतिदिन सड़क किनारे पुराने अस्पताल भवन के सामने, वन विभाग, बस स्टैंड क्षेत्र में बैठकर सब्जियां बेच रहे हैं जिससे जहां सब्जियां धूल तथा गंदगी के कारण प्रदूषित होती है वही विक्रेताओं की  जान को खतरा वाहनों से बना हुआ है प्रशासन को चाहिए की किन शेड के अतिक्रमण को हटाकर समुचित साफ सफाई करा कर सब्जी विक्रेताओं को बैठाऐ ताकि वह धूप तथा वर्षा से भी बच सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.