भारतीय गणतंत्र की वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाई

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में 74 वे गणतंत्र दिवस की धूमधाम रही स्कूली बच्चों ने शिक्षण संस्थाओं से पंचायत प्रांगण तक प्रभात फेरी निकाली जहां पर ध्वजारोहण किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न कराए गए इस अवसर पर बच्चों को मिठाई वितरित की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत प्रांगण में सरपंच श्री रमेश रावत ने ध्वजारोहण किया उसके पूर्व आदिम जाति सहकारी संस्था में शाखा प्रबंधक डी.एस भयडिया, पुलिस थाने पर थाना प्रभारी दिलीप सिंह चंदेल, हाई स्कूल में प्रभारी प्राचार्य, मां पार्वती मेमोरियल स्कूल में संचालक श्रीमती मनोरमा माहेश्वरी, बालक/ कन्या प्राथमिक स्कूल में प्रधानाध्यापिका श्रीमती मंजुला जमरा, अंशुल विद्या मंदिर में श्रीमती रमिला माहेश्वरी, टेलेंट पब्लिक स्कूल में सरपंच रमेश रावत तथा ग्रामीण क्षेत्रों की शिक्षण संस्थाओं मोटाउमर में प्रधानाध्यापक सकरु बघेल, अडवाड़ा जमरा फलिया मे आनंद वर्मा तथा ग्राम पंचायतों में सरपंचों ने ध्वजारोहण किया।

पंचायत प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए जिसमें मां पार्वती मेमोरियल स्कूल, शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल, टेलेंट पब्लिक स्कूल तथा अंशुल विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी जिसकी सराहना तो की ही गई साथ ही सरपंच रमेश रावत, गोपाल चौहान, महेंद्र सिंह रावत, नरसिंह रावत, ने नगद पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया इस अवसर पर उपसरपंच थानसिंह भयडिया, सचिव बद्रीलाल भाबर, विजय रावत, वरिष्ठ पत्रकार जगराम विश्वकर्मा, पत्रकार संघ अध्यक्ष गोविंदा माहेश्वरी, साजिद शेख मयंक विश्वकर्मा, हुसैन बोहरा, हासीम अली,मुस्तु बोहरा आदि अनेक गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अमानुल्ला पठान द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.