वर्षा की खेंच से चिंतित कृषक जो हल्की बारिश हुई थी उसी के सहारे बुवाई में जुटे

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

विगत दिनों आऐ तूफान के कारण कई स्थानों पर जोरदार बारिश हुई आम्बुआ क्षेत्र में भी तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई जो कि कृषि कार्य के लिए अनुपयोगी है अभी खेतों में नमी नहीं आई है जुताई के समय नीचे जमीन सुखी दिखाई दे रही है कृषि विभाग ने भी कृषकों को अभी बुवाई करने से मना किया है मगर कृषक हल्की नमी में ही बीज बोने में लग रहे हैं।

वर्तमान समय बारिश का है तथा इस समय तेज बारिश हो जाया करती थी मगर इस बार तूफान के कारण क्षेत्र में हवा के साथ रिमझिम वर्षा तो हुई मगर कृषि कार्य के लिए अपर्याप्त है कृषि विभाग द्वारा भी किसानों को खेतों में अभी बुआई नहीं करने की सलाह दी जा रही है कुछ कृषकों ने बताया कि मानसून के पिछड़ जाने से हमारा कृषि कार्य भी पिछड़ रहा है इस कारण जितनी नमी है उसी में अनाज बोया जा रहा है ताकि दो-तीन दिनों में बारिश होती है तो बीज अंकुरित हो जाएगा यो भी कृषि को “मानसून का जुआ” कहा जाता है यदि मानसून गड़बड़ाया तो फसल चक्र भी बिगड़ जाता है इसी डर के कारण खेतों में कपास मक्का आदि के बीज बोने लग रहे हैं लेकिन सोयाबीन तथा उड़द अभी नहीं बो रहे हैं यह दोनों फसलें आर्थिक मुनाफा वाली फसलें होने के कारण कृषक कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं जो बुआई कार्य कर रहे हैं वह जोखिम उठा रहे हैं यदि समय पर बारिश नहीं हुई तो दुबारा बीज की व्यवस्था कर बुआई करना पड़ सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.