आम्बुआ से आलीराजपुर तक का सड़क मार्ग जर्जर हालत में

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 56 आम्बुआ से अलीराजपुर तथा आम्बुआ से आजाद नगर इन दिनों अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है मार्ग पर कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे तो कई स्थानों पर सड़क डामर छोड़ चुकी है जिसकी सुध लेने वाला कोई है ऐसा दिखाई नहीं दे रहा है।

           अलीराजपुर से दाहोद व्याया आम्बुआ आजाद नगर राष्ट्रीय राजमार्ग 56 की हालत खराब हो रही है आम्बुआ से अलीराजपुर 19 किलोमीटर तथा आजाद नगर 17 किलोमीटर के बीच की सड़क पर अनेक जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं। कई स्थानों पर कृषकों ने सिंचाई पाइप निकालने हेतु नाली खोदी जाने के कारण गड्ढे पड़ गए हैं तो कई स्थानों पर घटिया कार्य का नमूना दिखाई दे रहा है। डामर सड़क छोड़ चुका है जिससे पुरानी सड़क दिखाई दे रही है अनेक स्थानों पर सड़क के डामर में दरारें देखी जा सकती है सड़क की साइड पट्टी दोनों तरफ से इतनी गहरी हो गई है कि यदि भूल से दो पहिया वाहन नीचे उतरा तो दुर्घटना होने से कोई रोक नहीं सकता है आमने-सामने आने वाले चार पहिया वाहन चालक भी इन गड्ढों से परेशान है आश्चर्य इस बात का है कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतिदिन अधिकारी, नेता, मंत्री गुजरते हैं इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती है मार्ग की खस्ता हालत वाहन दुर्घटनाओं को खुला आमंत्रण दिखाई दे रहा है पुनः सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी इस बार इस सड़क मार्ग का उद्धार करेगी ऐसा माना जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.