मां बिजासन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कल से प्रारंभ

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ स्थित इंद्रा आवास मोहल्ले में नवनिर्मित मां बिजासन माता मंदिर में माताजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है आयोजन कल 27 मई से 29 मई तक संपन्न होना है प्राण प्रतिष्ठा पूर्व विशाल कलश यात्रा के साथ माता जी की मूर्तियों को नगर भ्रमण उपरांत मंदिर प्रांगण तक ले जाया जाएगा जहां पूर्ण विधि-विधान के साथ पंडित राम शास्त्री द्वारा प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराई जाना है।

हमारे संवाददाता को मंदिर मुख्य पुजारी तथा आयोजन के यजमान भागीरथ चौहान ने बताया कि सर्व हिंदू समाज के सहयोग से इंदिरा आवास में एक भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है मंदिर में बिजासन माता के साथ ही मां चामुण्डा तथा दशामाता की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा भी की जा रही है 27 मई को शनिवार को मूर्तियों का भव्य जुलूस कलश यात्रा संकट मोचन हनुमान मंदिर से प्रात 9 बजे प्रारंभ होकर नगर भ्रमण के बाद इंदिरा आवास लाया जाएगा जहां पर 28 मई रविवार को प्रातः 8 बजे से चंडीपाठ एवं हवन किया जाना है तथा 29 मई सोमवार को 12 बजे के बाद से 12 बज कर 56  मिनट पर मूर्ति स्थापना (प्राण प्रतिष्ठा) की जाकर पूर्णाहुति महाआरती पश्चात 1:30 बज महाप्रसादी  माता भक्तों को प्रदान की जाना है मां बिजासन मंदिर समिति आम्बुआ द्वारा सर्व सनातनी हिंदू समाज को इस भव्य आयोजन को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.