धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी भीड़, त्योहार संबंधी सामग्री खरीदी

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

दीपोत्सव का पंच दिवसीय आयोजन का श्री गणेश आज धनतेरस के शुभ दिवस से प्रारंभ हुआ ग्रामीण तथा शहरी सभी बाजार में दिखाई दिए जहां पर अपनी क्षमता तथा आवश्यकता अनुसार खरीदी की गई धनतेरस पर जहां ग्राहकों की जेब से धन निकला वहीं दुकानदारों पर धन वर्षा होती दिखाई दी। आम्बुआ बाजार में भी लाखों की बिक्री होने के समाचार है।

कार्तिक माह में दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है जिसका प्रारंभ धनतेरस से किया जाता है इस दिन सोना चांदी के आभूषण सिक्के तथा बर्तन आदि खरीदने की परंपरा रही है मगर अब इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा वाहनों में मोटरसाइकिल, जीप, कार के साथ फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, मिक्सर, मोबाइल आदि की खरीदी की जाने लगी है उसी के साथ-साथ त्योहार से संबंधित पूजन सामग्री, सजावटी सामान तथा खाद्य सामग्री, पटाखे आदि भी खरीदे जाते हैं आज धनतेरस पर शहरी तथा ग्रामीण सभी बाजार में खरीदी करते देखे गए। आम्बुआ हालांकि छोटा बाजार है इसके बावजूद यहां लाखों का व्यवसाय व्यापारियों द्वारा किया गया अभी यह व्यवसाय दो-तीन दिनों तक चलने की संभावना है बाजार में महंगाई की छाप भी स्पष्ट देखी गई जिन्हें जितनी जरूरत रही सामग्री उतनी ही खरीदनी गई दिनभर बाजार में भीड़भाड़ बनी रहने से व्यापारियों में हर्ष व्याप्त है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.