मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आम्बुआ स्वास्थ केंद्र दिन-प्रतिदिन अव्यवस्थाओं का केंद्र बनता जा रहा है अव्यवस्थाओं की फेहरिस्त भी लंबी होती जा रही है शासन-प्रशासन जानबूझकर अनजान बना हुआ लगने लगा है अव्यवस्थाओं के ताजा उदाहरण यह है कि आम्बुआ दाऊदी बौहरा जमात के एक व्यक्ति की बीमारी के हालात में 19 मार्च को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ी समाज तथा परिजन आम्बुआ स्वास्थ्य केंद्र गए जहां सिलेंडर नहीं मिला जिला चिकित्साधिकारी के कहने पर भी सिलेंडर नहीं दिया गया कारण पता चला कि जिस कक्ष में सिलेंडर रखा था उसकी चाबी नहीं मिल रही थी उसी अफरा-तफरी में व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
