मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
यह समय इस्लाम धर्म को मानने वालों के मोहर्रम का चल रहा है जिसमें मुस्लिम तथा बोहरा जमात अपने-अपने कायदे के साथ मोहर्रम मना रहे हैं बोहरा जमात के धर्मगुरु इस वर्ष दुबई में है जिनकी वाअज सुनने तथा दीदार हेतु जमात जन दुबई गए हुए हैं उधर मोहर्रम के अवसर पर बोहरा मस्जिद में नन्हे नन्हे बच्चों ने भी भरी जमात में शहादत पढ़कर चमत्कृत कर दिया।
