समाचार का असर बी.एम.ओ ने स्वास्थ कर्मचारियों को केंद्र पर रहने के आदेश जारी किया

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ (अलीराजपुर)

आम्बुआ स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कारणों से विगत महीनों से अधिकारियों की शिकायतें विभिन्न मंचों पर उठाई जाती आ रही है। इसमें बी.एम.ओ कार्यालय आम्बुआ में पुनः स्थापित करने की शिकायत पर वरिष्ठ अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

विगत दिनों समाचार पत्रों में इस आशय का समाचार पुनः प्रकाशित होने तथा विकास यात्रा में भी शिकायत करने के बाद बी.एम.ओ ने स्वयं का बचाव करते हुए स्वास्थ केंद्र के चिकित्सकों एवं अन्य कर्मचारियों को नोटिस जारी कर स्वास्थ्य केंद्र पर समय से उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आम्बुआ नवीन स्वास्थ्य केंद्र भवन के लोकार्पण 07/11/22 से लेकर 25/02/23 विकास यात्रा तक कई शिकायतें तथा कई समाचार प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सुर्खियां में रहने के बावजूद बी.एम.ओ साहब अपना कार्यालय अलीराजपुर से पुनः आम्बुआ में संचालित करते। और करें भी क्यों उन्हें किसी ना किसी ऊंची पहुंच का वरदहस्त प्राप्त होता लग रहा है वरना प्रभारी मंत्री, विधायक, जिलाधीश के आदेश और विधायक प्रतिनिधि को शिकायत के बावजूद बी.एमओ कार्यालय आम्बुआ में पुनः स्थापित नहीं होना क्या दर्शाता है। बार-बार की शिकायतों से अपने को बचाते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय अलीराजपुर से स्थापना 223/117 दिनांक 25/02/23 को एक पत्र स्वास्थ केंद्र आम्बुआ एवं नानपुर को जारी कर लिखा गया कि समस्त मेडिकल ऑफिसर, पैरामेडिकल स्टाफ आदि के विषय में ब्लॉक मेडिकल अधिकारी को शिकायतें मिली है कि स्टाफ समय पर उपस्थित नहीं होने से नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने में परेशानी हो रही है अतः समय पर उपस्थित रहें वरना कार्यवाही की जाएगी। प्रश्न यह उठता है कि स्वयं ब्लॉक मेडिकल अधिकारी (बी.एम.ओ) कब कार्यालय सहित उपस्थित होंगे। जब स्वयं नहीं रहेंगे तो अन्य कर्मचारी क्या करते होंगे यह विचारणीय नहीं है?

Leave A Reply

Your email address will not be published.