काश धार पुलिस की तरह आलीराजपुर जिले की पुलिस कर पाती कार्रवाई

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

इन दिनों दोपहिया वाहनों की सड़क पर भरमार है। हजारों की संख्या में बाईके सड़क पर अनियंत्रित गति से दौड़ती नजर आती है इनके दौड़ने में सबसे अधिक परेशानी तब होती है जब इन मोटरसाइकिल के साइलेंसर निकाल कर तेज आवाज के साथ चलाते हैं ऐसे ही बाइकर्स पर नकेल कसने का कार्य धार पुलिस ने किया जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है काश हमारी अलीराजपुर जिले की पुलिस भी ऐसा कर पाती?

जिले के अलावा कस्बाई क्षेत्रों आम्बुआ में भी दिन-प्रतिदिन मोटरसाइकिलों में बढ़ोतरी होती जा रही है स्कूली विद्यार्थियों के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों के नवयुवक दिनभर बाइक दौड़ाते दिख जाएंगे  आंधी तूफान की गति से दौड़ती मोटर साइकिल से तब नागरिक परेशान हो जाते हैं जब इनके साइलेंसर निकाल कर चलाया जाता है जिससे तेज आवाज निकलती है इन्हें हाट बाजार के दिन भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में दौड़ाया जाकर लोगों को परेशान किया जाता है आम्बुआ के नागरिकों ने दो माह पूर्व इस आशय का ज्ञापन थाना आम्बुआ में देकर कार्यवाही की मांग की थी मगर कोई ध्यान नहीं दिया गया सुरक्षा समिति की बैठक में यह मुद्दा उठाया तथा पुलिस प्रशासन ने अति शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन अनेकों बार दिया मगर आज तक कोई कार्यवाही नहीं होने से बाइकर्सो के हौसले बुलंद है। अभी हाल ही में धार जिले में पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल के साइलेंसर निकालकर रोड रोलर से कुचल दिए जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है तथा भविष्य में ऐसे बाईक दौड़ाने वालों को नसीहत भी लगेगी। क्या अलीराजपुर जिले के पुलिस कप्तान जो कि यातायात विभाग सम्हाल चुके हैं जिले के थानों को कार्यवाही हेतु निर्देशित करेंगे?

Leave A Reply

Your email address will not be published.