मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आम्बुआ तथा आसपास के क्षेत्र में विगत 26 नवंबर की दोपहर से अचानक हुई वर्षा जो की रात भर रुक रुक कर बादलों की गरज तथा बिजली की कड़क के साथ होती रही वर्षा का क्रम कभी तेज तो कभी कम जरूर बना रहा मगर बारिश अधिक समय तक होने के कारण क्षेत्र के जलाशयों कुओं, तालाबों तथा स्टाप डैमो में जलस्तर बढ़ गया।
