श्रावण के सातवें सोमवार को उमड़ी शिवालय में भीड़ 

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ हथनी नदी तट पर विराजित कलाधिपति भूत भावन भोले शंकर के शिवालय में सावन महीने के सातवें सोमवार को पूजा अर्चना करने वालों की भीड़ रही इसी समय मंशा महादेव तथा पशुपति नाथ के व्रत धारी महिलाओं ने पूजा की। संध्याकाल में महाआरती कर महा प्रसादी वितरित की गई यहां के अतिरिक्त इंदिरा आवास, पुलिस थाना प्रांगण, गांधी आश्रम चौराहे पर स्थित शिवालयों में भी विशेष पूजा की गई ।

   मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष अधिक मास का श्रावण होने से 4 के स्थान पर 8 सोमवार आ रहे हैं श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार का विशेष महत्व होता है आज सातवा सोमवार तथा मंशा महादेव एवं पशुपतिनाथ व्रत होने से शिवालयों में महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही शाम को 8 बजे शिवालयों में महाआरती की गई तथा भोलेनाथ के भजन कीर्तन किए गए। आम्बुआ के बाल शिव भक्त मंडल द्वारा भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है भोलेनाथ का आकर्षक श्रंगार किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.