बाल शिव भक्तों ने शिवजी का तिरंगा रंगोली फूलों से श्रृंगार किया

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की क्षेत्र में घूम रही जगह-जगह ध्वजारोहण किया जा कर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए आम्बुआ बाल शिव भक्त मंडल ने शिवालय में आजादी का पर्व शिवजी को तिरंगा श्रृंगार कर तथा देश भक्ति के गीत भजन गाकर मनाया।

हमारे संवाददाता को बाल शिव भक्त मंडल की बालभक्त कु. इशिका का राठौड़ ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ का आयोजन संध्या काल में भगवान भोलेनाथ का राष्ट्रीय ध्वज के रंग (तीन रंगों) का श्रृंगार फूलों तथा रंगोली के माध्यम से किया गया आकर्षक श्रृंगार के पश्चात महा आरती के बाद नन्हे शिव भक्तों ने मंदिर कक्ष को के सभा मंडल में देशभक्ति के राष्ट्रीय गीत तथा भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी नन्हे कलाकारों में तेजस राठौड़, खुशबू राठौड़, ध्रुव राठौड़, डमरू राठौड़, दिव्यांशी चौहान, दिव्या जैन तथा मीठी माहेश्वरी के साथ‌ ही स्वयं इशिका राठौड़ ने गीतों के साथ-साथ कार्यक्रम का संचालन भी किया कार्यक्रम को सुनने वालों ने सराहना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.