आम्बुआ क्षेत्र में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न; मतदाताओं ने ईवीएम में वोट डाले 

0

मयंक विश्वकर्मा/आम्बुआ

विगत लगभग 15 दिनों से क्षेत्र में विधानसभा 2023 के चुनाव की धूमधाम मची थी जो कि आज 17 नवंबर को मतदान के साथ समाप्त हो गई आम्बुआ सहित आसपास के क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न होने के समाचार है।मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव 2023 के तहत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 192 जोबट क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ सुबह-सुबह महिला मतदाताओं की भीड़ देखी गई मतदान कर्मियों तथा सुरक्षा कर्मियों ने भी महिला मतदाताओं के प्राथमिकता के साथ मतदान कराया ताकि वह घर जाकर गृह कार्य कर सके उसके बाद दिनभर कभी तेज तो कभी रुक-रुक कर मतदान होता रहा पार्टियों के कार्यकर्ता अपनी पार्टी के पक्ष में मतदान कराने का प्रयास करते नजर आए प्रत्याशियों ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया मतदान केदो पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रही। आम्बुआ में दो मतदान केंद्र जिनमें एक आदर्श मतदान केंद्र तथा एक पिंक मतदान केंद्र बनाया गया था जिसकी सजावट किसी विवाह समारोह के “बफेट” कार्यक्रम जैसी दिखाई दे रही थी पिंक मतदान केंद्र पर महिला कर्मचारियों ने कमान संभाली मतदान समाप्त होने तक आम्बुआ बूथ क्रमांक 222 पर 77.59% , बूथ क्रमांक 223 पर 57.90% , बूथ क्रमांक 224 पर 65% तथा बूथ क्रमांक 225 पर कुल 52% प्रतिशत मतदान होने की सूचना है अब मतदाताओं ने अपना फर्ज पूरा किया अब 3 दिसंबर का इंतजार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.