मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
22 मार्च से शुरू होने जा रहा रमज़ान का पवित्र माह बोहरा समाज के 53 वे धर्म गुरु सैय्यदना मुफ़्फ़दल सैफ़ुद्दीन मौला के गलियाकोट आगमन पर आम्बुआ व सभी जगहा खुशी का माहौल है राजस्थान में स्थित गलियाकोट (ताहेराबाद)जहां बोहरा समाज की दरगाह है। जिसको फखरूद्दीन सहीद की दरगाह कहा जाता है।जो कई सालों से मौजूद इस दरगाह में रोजाना हजारो समाजन अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते है।
