डंपर की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सेवड़ नाले पर स्थित पुलिया जहां पर विगत वर्षों में कई दुर्घटनाओं में जान जा चुकी है पर आज 11 अप्रैल की दोपहर एक डम्फर ने ग्राम बड़ी करेटी निवासी बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई डम्फर को जब्त कर मृतक युवकों का शव परीक्षण उपरांत शव परिजनों को सौंप कर वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का प्रकरण पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।

          हमारे संवाददाता को आम्बुआ थाना प्रभारी दिलीप सिंह चंदेल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि ग्राम बड़ी करेटी थाना आजाद नगर क्षेत्र निवासी राजू पिता नरसिंह चौहान ने थाने पर सूचना दी कि मैं तथा गांव का सरपंच चेतनसिंह जमरा अपनी मोटरसाइकिल से चांदी चढ़ाने जा रहे थे तथा साथ में हमारे गांव के मुकेश पिता नरसिंह चौहान (26) तथा राजू पिता केरु अखाडिया हरिजन (22) तथा राजू पिता वेस्ता डुडवा (23) सभी निवासी बड़ी करेटी थाना क्षेत्र आजाद नगर मोटरसाइकिल पर हमारे आगे चल रहे थे जिसे राजू चला रहा था जब हम सेवड़ स्थित नाले की पुलिया पार कर रहे थे तभी जोबट की ओर से आ रहे डम्फर क्रमांक M.P46H 0603 के चालक ने उन्हें सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे उन्हें गंभीर चोट आने से तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई घटना के बाद वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया जिस कारण चालक के नाम का खुलासा नहीं हो सका डम्फर जब्त कर थाने पर खड़ा कर वाहन मालिक एवं चालक का पता लगाया जा रहा घटना स्थल का मौका पंचनामा बनाकर मृतकों के शव को शव परीक्षण हेतु भेजा जा कर शव परीक्षण उपरांत शव परिजनों को सौंपा गया घटना आज 11 अप्रैल दोपहर 1:20 बजे की बताई जा रही है वहां चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने की धारा 304 (ए) के तहत प्रकरण कायम कर सहायक उप निरीक्षक अजय भिंडे द्वारा विवेचना की जा रही है तथा अति शीघ्र डम्फर चालक को गिरफ्तार किए जाने का प्रयास किया जा रहा है स्मरण रहे कि घटनास्थल पर नाले पर जो पुलिया बनी है उसके दोनों ओर उतार है तथा मोड़ घुमावदार होने से यहां अक्सर वाहन दुर्घटना होती रहती है जिसमें कई अपनी जिंदगी गवा चुके हैं पुलिया के दोनों ओर गति रोध होना जरूरी माना जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.