21 सूत्रीय मांगों को लेकर करणी सेना भोपाल कूच करेगी

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

प्रदेश करणी सेना द्वारा राजपूत तथा सर्व समाज के उत्थान हेतु एक  21 सूत्रीय एजेंडे को लेकर आगामी 8 जनवरी 2023 को भोपाल के जंबूरी मैदान में होने जा रहे आंदोलन एवं सभा हेतु सभी को भोपाल आने का आव्हान किया है ।

करणी सेना प्रमुख श्री जीवनसिंह सिसोदिया ने अलीराजपुर जिले का दौरा किया। इसी कड़ी में वे आम्बुआ आए तथा यहां राजपूत समाज के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि करणी सेना 21 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है जिसमें प्रमुख मांगे इस तरह है आरक्षण का आधार आर्थिक हो तथा एक बार यह मिलने के बाद उन्हें दोबारा नहीं दिया जाए, एस टी. एस.सी की तर्ज पर सामान्य पिछड़ा वर्ग एक्ट  बनाया जाए ताकि इस वर्ग को भी लाभ मिल सके शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को दुरस्त करने, अन्य भर्तीयो में 3 वर्ष की छूट, किसानों के हित में स्वामीनाथन कमेटी की सिफारसे  लागू करने, रोजमर्रा की वस्तुओं को जीएसटी से बाहर करने, क्षत्रिय महापुरुषों के इतिहास से छेड़छाड़ को तुरंत रोकने तथा गौमाता  को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने एवं पद्मावत फिल्म के विरोध में दर्ज प्रकरण वापस लिए जाने के साथ ही शासकीय  कर्मचारियों की रिटायरमेंट की आयु सीमा 65 वर्ष करने आदि मांगों को लेकर 8 जनवरी 2023 को भोपाल के जंबूरी मैदान में होने जा रहे आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में आने का आव्हान किया। इस अवसर पर आम्बुआ राजपूत समाज के संजय सिसोदिया, दीपक परिहार, राजेंद्र सिंह सोलंकी, कान्हा गहलोत, देवेंद्र सिंह गहलोत, वीरेंद्र सिंह, चिराग सोलंकी, नीरज सोलंकी, शशांक परिहार, आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.