18 वर्षो के इंतजार के बाद भारी मतों से मिली जीत

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत ग्राम सरकार के गठन हेतु हुए ग्राम पंचायत के चुनाव मे विगत 18-19 वर्ष से सरपंच पद पर काबिज होने की आश लगाए बैठे युवक को अन्ततः वर्ष 2022 में भारी मतों से जीत हासिल हुई। उन्होंने अपने सामने खड़े चार प्रत्याशियों को पराजित करते हुए विगत वर्षो के जीतके सारे रिकार्ड तोड़ दिए।  जीत पर कांग्रेस नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने बधाई प्रेषित कर मतदाताओं का आभार माना हैं।

1 जुलाई को आम्बुआ ग्राम पंचायत में संपन्न हुए चुनाव में सरपंच पद पर विगत 18 वर्षो से काबिज होने का इंतजार कर रहे युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता रमेश अजयसिंह रावत ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी चार प्रत्याशियों को क्रमश: पूर्व सरपंच तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष जुवानसिंह रावत, भील सेना प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल, शिक्षक पद से सेवानिवृत प्रधान पाठक विक्रमसिंह रावत तथा आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था के पूर्व कर्मचारी करणसिंह रावत को पंचकोणीय मुकाबले में 1025 मतों से रिकॉर्ड जीत दर्ज कर विगत वर्षो में सरपंच पद विजय रहे। प्रत्याशियों के विरुद्ध 2733 मत पड़े, जिसमे रमेश रावत ने 1025 मतों से जीत हासिल की तथा जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त किया।

रमेश रावत की जीत पर पूर्व मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद तथा वर्तमान में झाबुआ विधायक वरिष्ठ कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया, आलिराजपुर विधायक मुकेश पटेल,  पूर्व जिला अध्यक्ष महेश पटेल, युवक कांग्रेस प्रदेश  अध्यक्ष विक्रांत भूरिया , कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ओम सेठ राठौड़ तथा पूर्व विधायक प्रतिनिधि अमान पठान, मुस्लिम पंच कमेटी सदर चांद मोहम्मद मकरानी, पूर्व उपसरपंच हुसेनी भाई , हासिम अली, महेंद्रसिंह रावत, गजेंद्रसिंह रावत, हाबुसिंह, थानसिंह भयड़िया, मुस्तु बोहरा,सारिक खान, भूपेंद्र बघेल,लोकेंद्र, विक्रम,  करमेन्द्र सिंह,जितेंद्र, आतिश , सुरता, प्रताप सिंह, जालमसिंह, आदि ने जीत पर बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.