हजारों नम आंखों ने टीआई रावत को अंतिम बिदाई दी

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

कस्बा क्षेत्र के निवासी मृदु भाषी, मिलनसार, हंसमुख स्वभाव के धनी युवा पुलिस अधिकारी श्री करणसिंह रावत जो कि खरगौन जिले में तैनात थे,धार में चल रहे उर्स में ड्यूटी देने आए थे, तथा धार की एक होटल में ठहरे हुए थे,19 दिसंबर को कमरे में तबियत खराब हुई बताते हैं कि रात में उनके पेट में अल्सर फट जाने के कारण खून की उलटी हो गई चूंकि वे कमरे में अकेले थे जिस कारण उन्हें तत्काल चिकित्सा सेवा नहीं मिल पाने के कारण उनका असमय आकस्मिक निधन हो गया, सुबह होटल कर्मचारी को पता चला तो उसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा अन्य कार्यवाही पूर्ण कर शव परीक्षण उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया, स्व श्री करणसिंह रावत का आज 20 दिसंबर को आम्बुआ में हथिनी नदी स्थित मुक्तिधाम पर परिजनों,नाते रिश्तेदारों, ईष्ट मित्रों की उपस्थिति में हजारों नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.